मेरी बेटी की हुई है सुनियोजित हत्या, पहले दहेज के लिए प्रताड़ित किया, फिर मार डाला सिकटी. सिकटी थाना क्षेत्र के ठेंगापूर पंचायत अंतर्गत तीरा खुटहरा वार्ड संख्या चार में रविवार की देर एक नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही फंदे से लटका शव मिला. मृतका की पलासी प्रखंड के कचमोह गांव निवासी ब्राह्मण मंडल की पुत्री सोनम कुमारी ( 21 वर्ष) है. घटना की सूचना पर पहुंची सिकटी थाना पुलिस ने रात में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतका के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पिता ब्राह्मण मंडल ने अपने आवेदन में दामाद सत्यम मंडल सहित उनके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनम की शादी इसी वर्ष 6 मार्च 2025 को सत्यम कुमार मंडल (उम्र 25 वर्ष) पिता संजय मंडल के साथ हुई थी. सोनम के पति सत्यम कुमार स्मैक जैसे मादक पदार्थों का नशा करता है. जब वह नशे की हालत में घर लौटता था, तो आये दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था व लगातार पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर दबाव डालता था. जब उसकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उसने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर सोनम की हत्या कर दी व आत्महत्या का रूप देने के लिए गले में फंदा लगाकर उसे लटका दिया. मृतका के पिता ब्राह्मण मंडल ने रोते बिलखते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं, मेरी बेटी की सुनियोजित हत्या की है. दहेज के लिए उसे पहले प्रताड़ित किया गया, फिर मार डाला गया. हमें न्याय चाहिए व दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. कहते हैं थानाध्यक्ष इस बाबत सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पिता ने लड़की के ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया गया है. दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें