-5-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहीदों के सिर ताज श्री गुरु अर्जन देव पांचवें पातशाह का शहीदी गुरु पर्व फारबिसगंज में श्रद्धापूर्वक मनाया गया. मौके पर शहर के राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड वार्ड संख्या 08 में स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा को आकर्षक रूप से सजाया गया था. मौके पर ज्ञानी प्रदीप सिंह वेदी जी के द्वारा कीर्तन, भजन व शबद गायन किया गया. शबद गायन के बाद लंगर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पर फारबिसगंज शहरी सहित आसपास के क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में संगत पहुंचे. मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया. शहीदी गुरु पर्व के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के सामने अवस्थित मुख्य मार्ग की किनारे मीठा जल का काउंटर लगा कर राहगीरों को रोक रोक कर मीठा जल पिलाया गया. मौके पर प्रीतपाल उर्फ लवली सिंह, सरदार तेजेंद्र सिंह उर्फ कांके, सरदार रौनक सिंह, सरदार जगदीश सिंह,संदीप बरार,रौनक सिंह,सरदार रंजीत सिंह,राजवीर सिंह, सैंकी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें