फारबिसगंज. फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में अवस्थित प्रसव कक्ष के बगल में ही एमएनसीयू अर्थात मातृत्व व नवजात शिशु सुरक्षा इकाई में सारा मशीन आदि लग कर उसे शुभारंभ के लिए तैयार कर दिया गया है. ये अनुमंडल अस्पताल परिसर में बना एमएनसीयू का शुभारंभ जल्द ही हो सकता है. एमएनसीयू के शुभारंभ को लेकर इसके पूर्ण रूप से तैयार करने सुसज्जित करने को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, लेखापाल राकेश कुमार, जीएनएम प्रीति कुमारी सहित अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय होकर लगे हैं. बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में एमएनसीयू अर्थात मातृत्व व नवजात शिशु सुरक्षा इकाई के बन जाने और इसके शुरू हो जाने के बाद अब अस्पताल के प्रसव कक्ष में जन्म लेने वाले सीरियस नवजात शिशु को इलाज के लिए बड़े शहरों में नही ले जाना पड़ेगा. क्योंकि अस्पताल परिसर में बने ये एमएनसीयू सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. इसमें नवजात शिशु व मां के लिए 20 बेड लगे हैं जिसमें ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर,रिडीएट वार्मर,फोटो थेरेपी सहित नवजात शिशु के बेहतर से बेहतर उपचार को ले कर कई अन्य उन्नत मशीन भी लगाया गया है. चिकित्सा पदाधिकारियों ने इस मातृत्व व नवजात सुरक्षा इकाई अस्पताल में माता व नवजात शिशुओं का इलाज किया जायेगा. इस इकाई के शुरू हो जाने से लोगो को काफी राहत मिलेगा. गरीब व निःसहाय लोगों को आर्थिक बोझ व मानसिक परेशानी से राहत मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें