अररिया. गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की गणितीय दक्षता को मजबूती देने के उद्देश्य से अररिया जिले के सभी प्रखंडों में शिक्षा विभाग व प्रथम संस्था के संयुक्त सहयोग से गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस जिलाव्यापी अभियान में 13 हजार से अधिक स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गयी है, जो बच्चों को रोचक खेलों, गतिविधियों व कहानियों के माध्यम से गणित की मूल अवधारणाओं को सरल व मनोरंजक ढंग से सिखा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मई माह में विद्यालयों के ग्रीष्मावकाश से पूर्व जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकों के माध्यम से विशेष समर कैंप संचालित किये गये थे. अब उसी पहल को अवकाश के दौरान स्वयंसेवकों की सहभागिता से आगे बढ़ाया जा रहा है. ज्ञात हो कि दिनांक 2 जून 2025 को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) राशिद नवाज ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रहिका टोला में समर कैंप का भव्य शुभारंभ किया था. इसी क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) प्रज्ञा श्री, राज्य प्रतिनिधि अंतिम कुमार सिन्हा व जिला साधनसेवी कृष्णा कुमार द्वारा सदर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव में संचालित समर कैंप का निरीक्षण किया गया. यह कैंप स्वयं सेविका संगीता कुमारी, कल्पना कुमारी व अनामिका कुमारी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जहां विभिन्न गणितीय अवधारणा खेलों व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सिखायी जा रही हैं. निरीक्षण के दौरान कैंप के 17 वें दिन भी बच्चों में गजब का उत्साह, सीखने की ललक और ऊर्जा देखने को मिली. प्रज्ञा श्री ने बच्चों से बातचीत कर उनकी पसंदीदा गतिविधियों, अनुभवों व संभावित कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्वयंसेवकों व उपस्थित ग्रामीणों से भी संवाद किया. गणितीय समर कैंप की यह पहल न केवल बच्चों को छुट्टियों के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ रही है, बल्कि यह शिक्षा को समुदाय, नवाचार व सहभागिता से जोड़ने का भी एक सशक्त उदाहरण बन रही है.
संबंधित खबर
और खबरें