फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 व 05 के मुहाने पर स्थित कलवर्ट को ऊंचा करने की मांग को लेकर दर्जनों वार्डवासियों ने मंगलवार को नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी को एक ज्ञापन सौंपा. वार्ड वासियों को कहना है कि मुख्य नाला के ऊपर बना कलवर्ट अब काफी नीचा हो गया है. कलवर्ट को बने 10-12 वर्ष हो चुके हैं. बनने के बाद सड़कों का निर्माण कार्य भी किया गया है, जिसके चलते अब कलवर्ट सड़क से काफी नीचा हो गया है. इससे नाले से पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है. इससे हल्की बारिश में ही वार्ड में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. नाला से पानी का बहाव समुचित तरीके से हो सके इसके लिए कलवर्ट को ऊंचा करना आवश्यक हो गया है. ज्ञापन देने वालों में वार्ड संख्या 17 के पार्षद मनोज सिंह, संजीव जैन,प्रेम केशरी,पवन गौतम, सोनू साह सहित दर्जनों लोग शामिल हैं. वहीं मुख्य पार्षद वीणा देवी ने वार्डवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही कलवर्ट को ऊंचा करा दिया जायेगा, ताकि बारिश के दौरान नाले से पानी का बहाव उचित ढंग से हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें