भरगामा. थाना क्षेत्र के बॉर्डर के समीप स्थित जेबीसी नहर के साइफन के पास भैंस चराने के दौरान 50 वर्षीय श्याम मेहता की मौत हो गयी. बताया गया कि श्याम मेहता परसागढ़ी के सरपंच रामानंद सागर के भाई थे. अपराह्न करीब 4 बजे श्याम मेहता अपने भैंस को नहर के पास चरा रहे थे. इस दौरान जब उन्होंने अपनी भैंस को पानी पिलाने के लिए नहर में उतारा, तो वे फिसल कर गहरे पानी में गिर गये. और डूबने से उनकी मौत हो गयी. स्थानीय चरवाहे ने जब यह देखा तो तुरंत घटना की जानकारी मृतक के परिवारवालों को दी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. शव को निकालने के लिए गांववाले नहर में कूदे व किसी तरह शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना भरगामा व जदिया थाना को दे दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें