पुनोरा धाम में बनने वाली मां जानकी मंदिर से मिथिलांचल को मिलेगी नयी पहचान

पर्यटन के रूप में विकसित होगा पुनोराधाम

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 31, 2025 8:15 PM
an image

आठ अगस्त को भव्य कार्यक्रम के दौरान मंदिर का होगा शिलान्यास जब भी सत्ता मिली है लालू परिवार ने खुद की उन्नति के लिए किया है काम: मंत्री अररिया. बिहार सरकार पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री भाजपा नेता हरि सहनी बुधवार को अररिया पहुंचे. जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा कि 08 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के कई दिग्गज नेता सीतामढ़ी के पुनोरा धाम पहुंच कर मां जानकी के भव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस खास मौके को एनडीए इसे एक उत्सव का रूप देने की तैयारियों में जुटा है. मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले इस स्थल पर हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है. मंदिर निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी आस्था व उल्लास है. उन्होंने कहा कि यह मंदिर मिथिला की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. पुनोरा धाम को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा. इससे क्षेत्रीय, आर्थिक व सांस्कृतिक विकास को गति मिलेगी. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि जब भी लालू प्रसाद यादव या उनके परिवार को सत्ता मिली है, उन्होंने जनता की बजाय अपने परिवार की समृद्धि के लिये काम किया है. लालू राज को आज भी जनता ””जंगलराज”” के नाम से याद करती है, जहां अराजकता, अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर था. आज तेजस्वी यादव खुद को युवाओं का नेता कह रहे हैं, लेकिन उनके पास ना अनुभव है, ना ही उनकी नीयत साफ है. भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर एनडीए को भारी बहुमत से जितायेगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में पूर्ण बहुमत वाली एक स्थिर, विकासशील व जवाबदेह सरकार का गठन फिर होने जा रहा है. राज्य की जनता विकास की राजनीति पर भरोसा करती है. एनडीए सरकार ने पिछले वर्षों में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है. यह राज्य की जनता भली भांति जानती है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद थे.15

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version