चार सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

नौ करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से बनेगी सड़क

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 1, 2025 7:00 PM
an image

-1- प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने रविवार को चार महत्वपूर्ण सड़कों का महलगांव क्षेत्र में शिलान्यास किया. टेकनी हाट में उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जोकीहाट में 28 सडकों का शिलान्यास किया जायेगा. जिसकी लागत करीब सौ करोड़ रुपये की होगी. उन सडकों में से पहले चरण में आज चार सड़कों का शिलान्यास कर आम लोगों के यातायात के लिये सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि वह काम पर भरोसा रखते हैं. उनके कार्यकाल में जोकीहाट विधानसभा में अमन चैन की नींद लोग सो रहे हैं. मेरे पिता तस्लीमुद्दीन के पदचिह्न् पर चलकर आपकी भलाई के लिए दिन रात खड़ा रहता हूं. जिन सडकों का शिलान्यास किया गया है. उनमें केलाबाड़ी से मसुरिया पथ है. जिसकी लागत दो करोड़ तीन लाख है. लंबाई सवा दो किलोमीटर है. दूसरी सडक बैरगाछी महलगांव पीएमजीएसवाई चैनपुर चंद्रशेखर बांध से मसुरिया चौक तक रिपेयरिंग रोड राशि 97 लाख है. तीसरी सड़क टेकनी हाट से चौकता साढ़े तीन किलोमीटर है जो चार करोड़ 43 लाख की है जबकि महलगांव खाता हाट से पीएमजीएसवाई टेकनी पारा टोला पथ लंबाई करीब दो किलोमीटर एक करोड़ 73 लाख की लागत से बनेगी. सडकों की कुल लागत राशि 09 करोड़ 17 लाख रूपये की है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल में युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी मिली. आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो मां बहन योजना लागू किया जायेगा. जिसमें प्रत्येक महीने में 2500 रुपये खाते में भेजी जायेगी. टेकनी हाट में सबसे पहला शिलान्यास किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, सादिक हासमी उर्फ चिंपू, मुखिया महबूब आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान, मुर्शिद आलम, पूर्व मुखिया फारूक आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, संवेदक इफ्तखार आलम, तहसीन फैजी, संजीर, जाहिद, तनवीर, मुखिया कासिम, मंजुर आलम, पूर्व मुखिया सादिक, दाउद आलम, सालिक, ईसा खान, आफताब, रिजवान, अमानुल, अनवारूल हक, जमालुद्दीन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version