जोकीहाट. पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम योजना से 4.6 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से इस सड़क के निर्माण के लिये अथक प्रयास किया गया. अब सड़क निर्माण का काम शुरू किया गया है. यह सड़क सिंगार मोहिनी से परमानपुर गांव तक होगी. इससे सिंगार मोहिनी, दर्शना, गिरदा, परमानपुर, ललिया, बनमोत्तर आदि गांव के लोगों को प्रखंड व जिला मुख्यालय आवागमन में आसानी होगी. विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण की राशि 6.7 करोड़ रुपये है. संवेदक हिल कंस्ट्रक्शन जेवी के विद्यानंद गुप्ता हैं. विधायक ने संवेदक को समय सीमा के अंदर सड़क का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कम समय में प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का जाल बिछा दिया है. अब जोकीहाट बलुआ पीडब्ल्यूडी पथ चौड़ीकरण को भी विभाग से हरी झंडी मिल गई है. जिससे दक्षिण इलाके के लोगों को आने जाने में सुविधा होगी. ग्रामीणों ने स्थानीय सड़कों के निर्माण की मांग मेमोरेंडम सौंपकर की. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता उपमुखिया आबिद ने की. जबकि मंच संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान ने किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, संतलाल यादव, शमीम, शाहबाज आलम, पूर्व पंसस सलाउद्दीन, पूर्व उपप्रमुख शरीकुर्रहमान, इफ्तखार उर्फ मुन्ना, अरशद आलम, मंजुर आलम, मो हसीब, अय्यूब आजाद, सैफुल, मोईन, तालिब, फिरदौस, तहसीन, मेराज आलम, इसहाक, हफीज, आशिक, जावेद, रामप्रसाद चौधरी, एजाज, मनोज कुमार साह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें