फारबिसगंज. फारबिसगंज – खबासपुर मार्ग पर अमहारा के समीप शुक्रवार की देर शाम तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने हथियार के बल पर शहर के दवा के थोक व्यवसायी से 17 हजार रुपये नकद व मोबाइल छीन लिया. घटना के बाद व्यवसायी प्रभाकर साह पिता शिवानंद साह बंगाली टोला वार्ड संख्या 25 फारबिसगंज निवासी ने आदर्श थाना फारबिसगंज में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित दवा व्यवसायी ने कहा है कि वे दवा का थोक विक्रेता हैं, 18 जुलाई को 6:45 बजे वे खबासपुर से दवा का तकादा कर बाइक से अपने घर पर फारबिसगंज आ रहे थे, जैसे ही अमहारा से आगे कचरा भवन के समीप पहुंचे थे कि तीन बाइक पर सवार 06 बदमाश हथियार दिखाते हुये व गोली मार देने का धमकी देते हुए ओवरटेक कर बाइक को रोक दिया और कनपट्टी में हथियार सटा कर 17 हजार रुपये व एक मोबाइल छीन लिया और बदमाशों ने उनके बाइक की डिक्की को तोड़ कर बैग निकाल लिया, जिस बैग में दुकान के कागजात था. हालांकि इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उक्त मामला व आवेदन उनके संज्ञान में नही है. संज्ञान में आते ही मामले की जांच की जायेगी. 34
संबंधित खबर
और खबरें