आग से सुरक्षा को लेकर किया मॉकड्रिल

बच्चों, रसोइया व शिक्षकों को किया जागरूक

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 2, 2025 7:30 PM
an image

अररिया. बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा आयोजित जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन अधिकारी अररिया बुधवार को आग से बचाव के लिए जिले के फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय गुरमही में पहुंच कर उपस्थित बच्चों के सामने मॉक ड्रिल किया. जिसमें स्कूल के कर्मियों, बच्चों व रसोई दीदी को आपातकालीन स्थिति में सतर्कता व बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी. इस मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य लोगों को आग लगने की स्थिति में सही तरीके से प्रतिक्रिया करने के लिए प्रशिक्षित करना था. मॉकड्रिल के दौरान, अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने स्कूल के कर्मचारियों को आग लगने पर तुरंत उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया. पुराने भवनों में समय-समय पर फायर ऑडिट कराने की आवश्यकता पर जोर दिया. बताया कि मॉकड्रिल में, स्कूली शिक्षकों, बच्चों व रसोई दीदी को आग लगने पर घबराने की बजाय, धैर्य रखने व सही तरीके से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गयी. इसके अलावा, अग्निशमन यंत्रों व आपातकालीन निकासी मार्गों का उपयोग करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया. उन्होंने बताया कि आग लगने पर घबराएं नहीं, बल्कि धैर्य रखें व सही तरीके से बचाव के उपाय करें. इस मौके पर प्रधान अग्नि चंदन शर्मा, अग्निक नीरज कुमार,अग्निक विनय कुमार पांडे,अग्निक चालक प्रवेश कुमार, एचएम अचल देव यादव, शिक्षक विजय कुमार गुप्ता, आर्या कुमारी, सीमा कुमारी, नीलोफर अरकम, डेजी रानी,साजिद आलम, रसोई दीदी में गूंजा देवी, ज्ञानवती, गोपाल सहित दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version