मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण भाजपा समर्थित चुनाव आयोग का है एजेंडा अररिया. भाकपा सीपीएम जिला कमेटी अररिया की जीबी बैठक साथी श्यामदेव राय की अध्यक्षता में पेंशनर समाज भवन कचहरी परिसर में हुई. बैठक में शोक प्रस्ताव पर एक मिनट मौन रख कर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद पूरे बिहार व जिले में चल रहे मतदाता गणना पुनरीक्षण को लेकर आगामी 09 जुलाई को अखिल भारतीय संयुक्त किसान संगठनों व अखिल भारतीय संयुक्त श्रमिक संगठन द्वारा केंद्रीय सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रस्तावित आम हड़ताल, खेत मजदूर यूनियन व किसान सभा का जिला सम्मेलन सहित अन्य प्रमुख प्रस्ताव लाया गया. बैठक में पार्टी जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय ने गत दिनों हुए पार्टी कार्य पर कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य भाजपा समर्थित चुनाव आयोग के माध्यम से मोदी सरकार बिहार में एनआरसी लागू करना चाहती है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य का मजबूती से विरोध करना है व इस मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में पार्टी के द्वारा जिला के सभी साथियों के मदद करने का निर्णय लिया गया. आगामी 09 जुलाई का प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के सभी प्रखंड क्षेत्रों में 2500 साथियों व आम आदमी को शामिल करने का निर्णय लिया गया. वहीं खेत मजदूर यूनियन का जिला कन्वेंशन कार्यक्रम 15 से 20 जुलाई तक पुरा कर लेने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर बैठक में हलीमा खातुन, चंदर ऋषिदेव, सावो खातुन, जमाल, राजकिशोर मांझी, धर्मनाथ मंडल, सीता देवी, अनीता देवी, नगीना खातुन, सुमित्रा देवी, रतन सिंह, हरिलाल सिंह, नाहीद खातुन, प्रविणा खातून, रुकसार, फुल बानो, नुजहत बानो, चंद्रशेखर पासवान, अजीत पासवान, विजय शर्मा, सोनेलाल पासवान, हरिनारायण ऋषिदेव, अनीता दीदी सहित अन्य प्रमुख साथियों ने भाग लिया.42
संबंधित खबर
और खबरें