पिस्टल, 14 कारतूस, मैगजीन, कार, बाइक व मोबाइल बरामद 36- :37- :38-प्रतिनिधि, अररिया गत 29 अप्रैल को फुलकाहा निवासी युवक की हत्या मामले में मिले साक्ष्य के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि अचरा से नरपतगंज जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे मध्य विद्यालय अनुसूचित मधुरा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया गया था. जिसकी पहचान फुलकाहा थाना निवासी दीपक कुमार गुप्ता (21) पिता अशोक कुमार गुप्ता के रूप में हुई. घटना के तत्क्षण बाद घटनास्थल की घेरा बंदी कर एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करायी गयी. इसके बाद मृतक दीपक कुमार गुप्ता के शव का अंत्य परीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक के पिता अशोक कुमार गुप्ता के थाना में दिये आवेदन के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध गोली मारकर हत्या करने के आरोप में फुलकाहा थाना कांड संख्या 58/20 में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसकी जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन व घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम के नेतृव्य में थानाध्यक्ष फुलकाहा व डीआइयू टीम के साथ छापेमारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व आसूचना संकलन करते हुये, घटना के उद्भेदन में शक के बिना पर दो संदेही फुलकाहा थाना निवासी अरुण कुमार साहा पिता स्व कामेश्वरी प्रसाद साहा व मंजीत कुमार साहा पिता अरुण कुमार साह को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ शुरू की गयी. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही दोनों आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त उजला अल्टो कार, एक बाइक, तालाब से मृतक का मोबाइल व अल्टो कार में खून लगा मैट व खून लगा गंजी सहित घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल को बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि घटना का कारण आरोपित मंजीत कुमार साहा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक दीपक कुमार उससे 50 हजार रुपये उधार लिये थे. बकाया रुपये की मांग पर दीपक कुमार ने गाली-गलौज की थी. इसी आवेश में आकर इस घटना को अंजाम दिया गया. एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त अवैध एक पिस्टल सहित 14 कारतूस व मैगजीन भी बरामद किया गया है. इस छापेमारी टीम में तकनीकी शाखा प्रभारी पुनि मनोज कुमार,नरपतगंज थानाध्यक्ष पुअनि कुमार विकास, बसमतिया थानाध्यक्ष पुअनि अमर कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष पुअनि दीपक कुमार, पुअनि गलशन कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें