फारबिसगंज. हजरत इमाम हसन व हजरत इमाम हुसैन सहित शहीदाने करबला की याद में मुस्लिम भाइयों ने मोहर्रम के त्योहार के पांचवीं का जुलूस फारबिसगंज में मंगलवार की रात शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा के साथ निकाला. पंचमी का जुलूस में शहर के दरभंगिया टोला, जुम्मन चौक सहित शहरी क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा शामिल हुए. जुलूस स्टेशन चौक, सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक सहित शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पोस्ट ऑफिस चौक के समीप पहुंचे. जुलूस के पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचने के बाद सभी अखाड़ा में शामिल लोग चौक पर ही लाठी का खेल व करतब दिखाते रहे. जबकि सभी अखाड़ा से दो दो लोग व अखाड़ा के लाइसेंस धारी सह मोजाबीर समीप ही स्थित ऐतिहासिक सुल्तान पोखर पहुंच पोखर से मिट्टी लाने के रस्म को अदा करते हुए मिट्टी लेकर पुनः उसी मार्ग से सभी अखाड़ा अपने अपने गंतव्य स्थान को लौट गये.
संबंधित खबर
और खबरें