बथनाहा. शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की इकाई मेरा युवा भारत (माइ भारत) की ओर से बथनाहा क्षेत्र के दिपौल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. यह सेमिनार बथनाहा पंचायत की सरपंच जबेरा खातून की अध्यक्षता में की गयी. इस कार्यक्रम में पूर्व एनवाइसी सह अध्यक्ष त्रिदेव कुमार मेहता ने बताया कि युवाओं में देशभक्ति, राष्ट्र सेवा व शहीदों के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सेमिनार में कारगिल युद्ध से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा किया गया. इस कार्यक्रम में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई व पौध रोपण भी किया गया. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम, मो मेहिउद्दीन, मो कसासुल, मो मनोवर, मो महबूब आलम, मो साबीर, मो आदील, मो जुबेर आलम, मो जाकीर मुक्ति साहब, मो जुबेश आलम, मो अजाद, अमित शेख, मो अफरोज, मो अनबूल, मो आमद समेत दर्जनों अतिथि व प्रतिभागी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें