अररिया. नगर थाना पुलिस ने एक कथित अपहरण मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए अपहृत युवक आशुतोष कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस की तत्परता व जांच अधिकारी प्रियंका कुमारी की अहम भूमिका रही. नगर थाना के अपर प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 20 फरवरी 2025 को जयप्रकाश नगर निवासी शीला कुमारी ने आवेदन देकर अपने 27 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार के अपहरण का आरोप 05 लोगों पर लगाया था. इसमें शीला ने रानीगंज निवासी रवि कुमार, अमित कुमार, हीरा रानी, अंजली कुमारी व कलानंद पासवान पर पूर्व की दुश्मनी के कारण अपहरण करने का शक जताया था. उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की थी कि उनके बेटे की हत्या हो सकती है. आवेदन के आधार पर नगर थाना में कांड संख्या 102/25 के तहत कांड दर्ज किया गया था. वहीं नगर थाना पुलिस ने 04 महीने की गहन जांच के बाद मामले में खुलासा कर दिया है. बरामद आशुतोष ने बताया कि 14 नवंबर 2024 को उसने अंजली कुमारी से प्रेम विवाह किया था व दोनों रानीगंज में किराये के मकान में रह रहे थे. 20 फरवरी 2025 को उसके पिता ने उसे फोन कर रानीगंज के एक पेट्रोल पंप पर बुलाया व वहां से गाड़ी में बैठाकर उसकी मौसी के घर ले गये. बाद में उसे एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर दिया गया. आशुतोष ने नशा मुक्ति केंद्र से अपनी पत्नी अंजली को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने आशुतोष को सकुशल बरामद कर कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया व युवक को उसकी पत्नी से मिला दिया. नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष सह नगर थानाध्यक्ष प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कोई अपहरण नहीं हुआ था. बल्कि पारिवारिक विवाद के कारण गलतफहमी उत्पन्न हुई थी. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें