प्रतिनिधि, अररियान्यायमंडल अररिया के परिसर में आगामी 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक सुलहनीय वादों के निबटारे के लिए सर्वाधिक 16 पीठों का गठन किया गया है. यह गठन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष गुंजन पांडेय के निर्देश पर किया गया है. इन पीठों में सुलहनीय प्रकृति के मामलों का निबटारा पक्षकारों की मौजूदगी में सुलह-समझौतों के आधार पर किया जायेगा. जिला जज गुंजन पांडेय के हवाले से विशेष जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष का यह दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत है. इस बार अधिक-से-अधिक सुलहनीय प्रकृति के वादों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बतलाया कि इसके लिए चिह्नित वादों में पक्षकारों को नोटिस निर्गत कर उन्हें सूचित किया जा चुका है. बैंकों के भी मामलों में पक्षकारों को सूचना दी गई है. पक्षकारों के सहयोग के लिए सहायता केंद्र में पारा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहेगें. डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने पक्षकारों से अपने सुलहनीय मामलों का निष्पादन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने के लिए अनुरोध किया. बतलाया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता की तैयारी जोरों पर की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें