पड़ोसी ने ही लोन देने के नाम पर कर ली ठगी

मुखिया के पास शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित

By PRAPHULL BHARTI | July 24, 2025 8:04 PM
an image

परवाहा. गुरुवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के खरहट पंचायत के पंचायत भवन में फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर गांव निवासी कई महिलाएं लोन देने के एवज में ठगी की शिकायत करने खरहट पंचायत के मुखिया के पास पहुंची. ठगी के शिकार लोगों में सरहाना खातून, मैमुम, नाजरा खातून, मो शमीम, मो हारून आदि ने बताया कि हमलोगों के पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने आकर बोला कि आपलोग 100-100 रुपये रोज दीजिये. साल भर में 36 हजार रुपये होगा. इसके बाद आपलोगों को लोन भी मिलेगा. इस तरह हमलोगों ने हर रोज 100-100 रुपये देना शुरू कर दिया था. एक साल तक रुपये देने के बाद जब समय पूरा हो गया. तब हमलोगों ने अपने रुपये की मांग की तो बताया कि गीतवास आइये. यहां पासबुक अपडेट किया जायेगा. गीतवास बाजार स्थित एक व्यक्ति के घर पर निजी बैंक में गये. लेकिन हमलोगों को रुपये नहीं मिला. अब जो पैसा लेने आता था वह भी फरार हो गया है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि रामपुर के जिस व्यक्ति को रोज पैसा देते थे. उसकी शादी खरहट पंचायत में ही हुई है. पैसे लेने के बाद एक निजी बैंक का पासबुक भी देते थे. जिसपर जमा ली गयी राशि को अंकित किया जाता था. मो शमीम ने बताया कि हमसे 36 हजार रुपये, मो हारून से 35 हजार रुपये, सरहाना से 35 हजार रुपये, मेमन से 17 हजार रुपये व नाजरा से 19 हजार रुपये लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version