अररिया में बन रहे न्यू पुलिस लाइन का सांसद ने किया निरीक्षण अररिया. बिहार सरकार द्वारा 54 करोड़ की राशि से अररिया में बन रहे न्यू पुलिस लाइन का सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. सांसद ने इस मौके पर वहां पौधरोपण कर इस नये पुलिस लाइन के अतिशीघ्र शुरुआत करने की बात कही. सांसद ने कहा कि जिला पुलिस बल के लिए यह न्यू पुलिस लाइन सुरक्षित व सुविधायुक्त होगा, जिसमें करीब 1000 से अधिक पुलिस व अधिकारियों के रहने की जगह होगी. प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित इस पुलिस लाइन में कार्यालय, शस्त्रागार व मनोरंजन की भी व्यवस्था होगी. इस पुलिस लाइन के निर्माण से पुलिस कर्मियों की कार्य जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि समर्पित तैनाती व पुलिसिंग को बढ़ावा होगा. इस न्यू पुलिस लाइन के निर्माण होने के बाद यह अररिया के लिए नया संसाधन साबित होगा. इस मौके पर साथ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा व कई कार्यकर्ता शामिल थे.39
संबंधित खबर
और खबरें