नीतीश ने महिलाओं को रोजगार देकर किया सबल

जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़े लोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 27, 2025 6:45 PM
an image

अररिया. जिला परिषद अररिया की पूर्व अध्यक्ष सह जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किया .आज हमारी महिलाएं रोजगार का अवसर प्राप्त कर न सिर्फ सामाजिक रूप से विकसित हुई है. बल्कि आर्थिक रूप से भी सबल हुई हैं. ये बातें शनिवार की देर शाम वो अररिया विधान सभा के भोजपुर पंचायत स्थित काछ्मो वार्ड संख्या 16 में गांव वासियों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में कही.,इस जनसंवाद कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे. मौके पर उन्होंने नीतीश कुमार के द्वारा उनके शासन काल में कराए गए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा आज बिहार में जो शराबबंदी है वो नीतीश कुमार ने महिलाओं के द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में पूरे बिहार में शराबबंदी का बड़ा फैसला लिया था. आज इस शराबबंदी के कारण महिलाएं सुरक्षित ही नहीं बल्कि उनके घरों में खुशहाली है. हर क्षेत्र में महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मान दिया. उनके अंदर आत्मनिर्भरता लाई,आज हमारी महिलाएं घर की दहलीज से बाहर निकलकर अपने परिवार के लिए आर्थिक सहयोग कर रही है. कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष सुशीला साह ,तसनीम कौसर ,मंजू देवी ,गीता कुमारी , प्रमिला देवी के अलावा अन्य लोगों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version