प्रथम दिन एक भी नामांकन नही

पंचायत उप चुनाव का मतदान नौ जुलाई को

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 14, 2025 7:56 PM
feature

पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन का प्रक्रिया प्रारंभ फारबिसगंज. पंचायत उप चुनाव 2025 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के द्वारा तिथि का घोषणा कर दिये जाने के बाद प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रिक्त पड़े पद पर उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया विगत 14 जून 2025 शनिवार से प्रारंभ हो गयी है. बताया जाता है कि प्रखंड में चार पंचायत में विभिन्न पदों के लिए उपचुनाव होना है. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से जानकारी के मुताबिक प्रखंड के हलहलिया व खैरखां पंचायत में सरपंच पद के रिक्त पड़े पद के लिए व मुसहरी पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्य अर्थात वार्ड संख्या 14 में वार्ड सदस्य पद के रिक्त पद के लिए व खबासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पड़े पद के लिए चुनाव होना है. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में चार अलग अलग काउंटर बनाया गया है. नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद जहां प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएसओ अमरनाथ गुप्ता,बीपीआरओ शशि रंजन कुमार सहित अन्य प्रतिनियुक्त कर्मी सक्रिय होकर लग गये हैं. नामांकन के प्रथम दिन शनिवार को एक भी अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य 14 जून से प्रारंभ है जो आगामी 20 जून 2025 तक चलेगा. जबकि संवीक्षा 21 जून से 23 जून 2025 तक होगा व नाम वापसी 25 जून को होगा. वहीं अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन 26 जून 2025 को होगा.उ न्होंने बताया कि मतदान 09 जुलाई को व मतगणना 11 जुलाई को होगा.14

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version