फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद के रिक्त पड़े पद के उप चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग पटना ने तिथि की घोषणा की. इसमें नामांकन की प्रक्रिया 28 मई बुधवार से प्रारंभ होनी है. इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 15 के पार्षद पद के उप चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व सहभागितापूर्ण ढंग से सफलता पूर्वक संपन्न कराये जाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने कोषांगों का गठन कर दिया है. इसमें निर्वाची पदाधिकारी स्वयं एसडीओ रंजीत कुमार रंजन हैं, जबकि बीडीओ संजय कुमार और सीओ ललन कुमार ठाकुर को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. अनुमंडल कार्यालय समेत उसके 200 मीटर के क्षेत्र में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. बताया जाता है कि अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा निर्गत यह आदेश 28 मई 2025 से 13 जून 2025 तक अनुमंडल कार्यालय फारबिसगंज में नामांकन, संवीक्षा, अभ्यर्थियों का नाम वापसी व प्रतीक आवंटन तक लागू रहेगा. यही नहीं वार्ड पार्षद नामांकन कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने व विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने अपने आदेश के माध्यम से नामांकन स्थल पर पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की है.
संबंधित खबर
और खबरें