परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गुणवंती पंचायत के वार्ड संख्या 11 में 15वीं वित्त योजना जिला परिषद मद से कुल 1401700 रुपये की लागत से सोहिल राजा के खेत की ओर जाने वाली सड़क में पीसीसी ढलाई सड़क सह नाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने सड़क पर मिट्टी नहीं देने, बालू में मिलावट करने , घटिया किस्म का गिट्टी से सड़क निर्माण कार्य करने का शिकायत विभागीय अधिकारियों से की थी. ग्रामीणों का शिकायत पर हो रहे निर्माण का कार्य का जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जयजय राम, विभागीय सहायक अभियंता गणपत झा ने शुक्रवार को कार्यस्थल पर पहुंचकर हो रहे निर्माण कार्य की जांच की. जांच करने पहुंचे विभागीय सहायक अभियंता गणपत कुमार झा ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पर कार्यस्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया. जांच में ईंट सोलिंग में गड़बड़ी पायी गयी है. ईंट सोलिंग को फिर से उखाड़ कर ठीक करने, कार्यस्थल पर रखे उजला गिट्टी व बालू को कार्यस्थल से अविलंब हटवाने का निर्देश जेई को दिया गया. साथ हीं मापदंड के अनुरूप अपने मौजूदगी में कार्य करवाने की बात कही है. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जयजय राम ने बताया कि निर्माण कार्य को रोक दिया है. निर्माण कार्य के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा .हर हाल में मापदंड के अनुरूप निर्माण कार्य को करना होगा. अन्यथा हम भुगतान नहीं करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें