अररिया में दो पक्षों के आपसी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अररिया में मामूली बात को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

By Anand Shekhar | June 18, 2024 5:36 PM
feature

अररिया जिले के बैरगाछी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के मानिकपुर वार्ड नंबर 9 में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पिटाई से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया. जहां तैनात चिकित्सक ने घायल बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों समेत स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

मृतक की पहचान बसंतपुर पंचायत के मानिकपुर वार्ड नंबर 9 निवासी हुसैन अज्जू के 60 वर्षीय पुत्र जहीर हुसैन के रूप में की गई है. जिसकी मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधक ने बैरगाछी थाना को दी. जानकारी मिलते ही बैरगाछी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी.

हंसी-ठिठोली से शुरू हुआ पूरा विवाद

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बैरगाछी थाना क्षेत्र के मानिकपुर मैदान में मृतक के बेटे नबी हुसैन और अहमद के बेटे के बीच हंसी-ठिठोली के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अहमद हुसैन अपनी पत्नी और चार बेटों के साथ मृतक जहीर के घर पहुंचा और जहीर की बुरी तरह से पिटाई करने लगा.

स्थानीय लोगों ने शांत कराया मामला

शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया और पिटाई से गंभीर रूप से घायल जहीर हुसैन को तत्काल सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने घायल मोहम्मद जहीर को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंचने लगे, जहां परिजनों के विलाप से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया.

क्या कहती है पुलिस

वहीं मामले को लेकर बरगाछी थाना अध्यक्ष जूली कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है, आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बकरा नदी में समाया 12 करोड़ का पड़रिया पुल, विभागीय लापरवाही का नतीजा, विधायक ने की जांच की मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version