अररिया. जिला मुख्यालय के महलगांव थाना क्षेत्र में 3.73 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस ने 24 दिन के बाद एक साइबर ठग को विभिन्न उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया. साइबर ठगी के शिकार महलगांव थाना क्षेत्र के मूना वार्ड संख्या 08 निवासी 29 वर्षीय मानिक चंद साह पिता सुद्ध साह ने साइबर थाना पुलिस को गत 16 जून को आवेदन देकर जानकारी दी थी. जिसमें साइबर पुलिस ने मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए साइबर थाना कांड संख्या 18/25 के तहत 03 लाख 73 हजार 812 रुपये के फ्राॅड मामले में एक साइबर अपराधी की गिरफ्तारी करते कांड का उद्भेदन किया. साइबर ठगी के शिकार पीड़ित मानिक चंद साह ने साइबर पुलिस को गत 30 मई से 02 जून तक एक्सिस बैंक से 03 लाख 73 हजार 812 रुपये की अवैध निकासी की शिकायत की थी. एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया. गठित छापेमारी दल द्वारा पीड़ित के अररिया एक्सिस बैंक के खाता संख्या का स्टेटमेंट, संदिग्ध मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण व एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर महलगांव थाना क्षेत्र के भूना मजगांवा वार्ड संख्या 08 निवासी 23 वर्षीय राकेश कुमार पिता मोती लाल साह को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया. कड़ी पूछताछ के दौरान राकेश कुमार ने अररिया एक्सिस बैंक फ्रॉड मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में अपने अन्य दो साथियों को भी संलिप्त रहने की बात कही. जिसमें एसपी ने बताया कि राकेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही घटना में संलिप्त अन्य दोनों साइबर ठग की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें