फारबिसगंज. फारबिसगंज पुलिस ने गहन छापेमारी अभियान चला कर चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बाइक चोरी होने से संदर्भित पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी संख्या 235/25 दर्ज कर उक्त बाइक की बरामदगी के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में चोरी हुए हीरो ग्लैमर बाइक संख्या बीआर 38 एम 5843 को बरामद करते हुए उक्त बाइक चोरी मामले में कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 20 वर्षीय सोनू कुमार पिता उद्यानंद मंडल उर्फ गुडल मंडल ग्राम तिरसकुंड वार्ड 10, थाना फारबिसगंज जिला अररिया को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ————————————- अपहृता बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार फारबिसगंज. नाबालिग की अपहरण के प्राथमिकी अभियुक्त 20 वर्षीय नीतीश कुमार राम पिता सुरेश राम ग्राम सैफगंज वार्ड संख्या 05 थाना फारबिसगंज को फारबिसगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस ने कांड की अपहृता नाबालिग को बरामद कर माननीय न्यायालय में बयान कराया. इधर, नाबालिग के अपहरण कांड में गिरफ्तार अपहरणकर्ता युवक को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. इस छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा अनि उपेंद्र शर्मा सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें