फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद के रिक्त पड़े पद के लिए हो रहे उप चुनाव का नामांकन जारी है. इसके सातवें दिन मंगलवार को पार्षद पद पर उप चुनाव लड़ने के लिए एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अभ्यर्थी गुदरी मुहल्ला वार्ड संख्या 14 निवासी नजराना खातून पति इस्लाम अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पहुंच कर कार्यालय में मौजूद सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ ललन कुमार ठाकुर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बताया जाता है कि वार्ड संख्या 15 के पार्षद पद के उप चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाली अभ्यर्थी नजराना खातून के पति इस्लाम वर्तमान में वार्ड संख्या 14 के नगर पार्षद व नप स्थायी समिति के सदस्य भी हैं. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोखर बस्ती वार्ड संख्या 15 फारबिसगंज निवासी चुन्नी खातून पति मो कुद्दुश व सोनी खातून पति मो जिबरैल अंसारी व गुदरी मुहल्ला वार्ड संख्या 14 फारबिसगंज निवासी नजराना खातून पति इस्लाम व सना प्रवीण पति वसीम अकरम वआरएन दत्ता रोड वार्ड संख्या 16 फारबिसगंज निवासी मुस्कान सोनी पति आयुष कुमार ने नाजिर रसीद कटाया है. नाजिर रसीद कटाने वाले अभ्यर्थियों में दो अभ्यर्थी चुन्नी खातून व नजराना खातून ने नामांकन के सातवें दिन तक अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
संबंधित खबर
और खबरें