जोगबनी. बुधवार को मीरगंज स्थित परमान नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान जोगबनी नगर परिषद अंतर्गत अमौना वार्ड संख्या 20 निवासी मो हन्नान के रूप में हुई है. मृतक की उम्र करीब 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति मीरगंज स्थित लोहे के पुल के आसपास भटक रहा था उसी दौरान उसका पांव पानी में फिसल जाने की वजह से वह डूब गया. हो हल्ला होने पर काफी लोग एकत्रित हो गये. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जब तक उसे नदी से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके परिजन को दी. इस मौके पर परिजन पहुंचकर शव को घर ले गये. वहीं मृत व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि मृतक हन्नान मानसिक रूप से विक्षिप्त था.
संबंधित खबर
और खबरें