-18-प्रतिनिधि, परवाहा
———
घायल व्यक्ति की पूर्णिया में इलाज के दौरान मौत
——–
पिठौरा के मजदूर का जयपुर में हुई मौत
प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के वार्ड 1 निवासी मजदूर का शनिवार रात राजस्थान के जयपुर में अचानक तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के बाद जानकारी मिलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक में पिठौरा पंचायत के वार्ड संख्या 01 निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद मुन्नाफ पिता हबीद है. बताया जा रहा है मृतक मो मुन्नाफ जो राजस्थान के जयपुर में रहकर सिलाई मशीन का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. जिनको चार छोटे छोटे बच्चे हैं. जो शनिवार को जयपुर में ही सिलाई का काम कर रहे थे इसी बीच अचानक तबियत बिगड़ने पर लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. रविवार देर शाम तक सैकड़ों की संख्या की लोगो भीड़ उनके घर शव आने का इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है