-20- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड सभा भवन में रविवार को बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के विकास मित्र व ग्राम कचहरी सचिवों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें में मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना के पत्रांक 1103 दिनांक 19 मई 2025 के आलोक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर 26 मई से 28 मई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विशेष अभियान की सफलता पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ ने मौजूद सभी कर्मियों से कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने को ले कर आयोजित होने वाले इस विशेष अभियान के दौरान प्रत्येक कर्मी को एक दिन में एक सौ पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना है. ये आयुष्मान कार्ड का निर्माण सभी कर्मी अपने अपने मोबाईल से आईडी बना कर करेंगे. बैठक में बीडीओ संजय कुमार के अलावा ग्राम कचहरी सचिवों, विकास मित्रों में गौरव कुमार, कृष्ण कुमार गोपाल, अजय कुमार गुप्ता, रितम कुमारी, मो जफर आलम, मो सरफराज आलम, तारा रानी, पंकज मरिक, रंजू कुमारी, विद्यानंद ऋषिदेव, कविता देवी, उदयचंद पासवान, प्रमोद राम, पंकज साह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें