विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

मध्यस्थता अभियान के तहत दी कानूनी जानकारी

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 12, 2025 8:29 PM
an image

फारबिसगंज. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार से मिले गाइडलाइंस के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया के तत्वावधान में राष्ट्र के लिए 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान का आयोजन एक जुलाई 2025 से किया जा रहा है. अध्यक्ष सह जिला व प्रधान न्यायाधीश गुंजन पांडेय व डीएलएसए सचिव रोहित श्रीवास्तव के निर्देश से फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के डाक हरिपुर गांव के पंचायत सरकार भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया ने विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इस अभियान में दुर्घटना दावा वाद, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, कॉमर्शियल विवाद, सेवा विवाद, आपराधिक सुलहनीय मामले, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, बंटवारा वाद, निष्कासन वाद, भू-अर्जन व अन्य योग्य मामलों को मध्यस्थता के द्वारा पक्षकारों की सहमति से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा व अधिकार मित्र मो इमाम ने बताया गया कि मध्यस्थता विवादों को निबटाने का सरल व निष्पक्ष आधुनिक प्रक्रिया है. आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने की जानकारी भी दी. इस मौके पर मुख्य रूप से मुखिया परमानंद ऋषि, सरपंच ललिता देवी, पंचायत सचिव सोनू कुमार के अलावा पंच व वार्ड सदस्य सहित गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे.9

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version