कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के सौजन्य से लोक अदालत का आयोजन किया गया. अधिवक्ता सीतेश कुमार वर्मा ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने, कानूनी साक्षरता फैलाने, लोक अदालत का आयोजन करने, विवाद निबटारे को लेकर वैकल्पिक समाधानों को प्रोत्साहन देना है. इसके साथ ही निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्राप्त करने के लिए आवश्यक पात्रता का होना भी आवश्यक है. जिसमें लाभार्थी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के सदस्य हो, मानव तस्करी या बेगार से पीड़ित, महिला व बच्चे, दिव्यांग व्यक्ति, बड़े पैमाने पर प्राकृतिक या औद्योगिक आपदा जातीय हिंसा, बाढ़, सुखा, भूकंप से पीड़ित व्यक्ति, औद्योगिक बेरोजगार, हिरासत में व्यक्ति व वे व्यक्ति जिसका वार्षिक आय डेढ़ लाख से कम है या फिर जो आय सीमा केंद्र या राज्य सरकार अधिसूचित करती है. अधिवक्ता श्री वर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में विधिक सेवा प्राधिकार के तहत लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें काफी संख्या में लोग आ रहे हैं. मौके पर पीएलभी (अधिवक्ता मित्र) सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल, उप सरपंच मो वारिश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें