:41-प्रतिनिधि, अररिया अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खैरूगंज में गुरुवार को सुबह 8 बजे के करीब यूथ व इको क्लब के तत्वावधान में विभिन्न खेल प्रतियोगिता व शैक्षिक गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पर्यावरण व जीवों के बीच आपसी संबंध, पारिस्थितिकी तंत्र के विविध पहलुओं व जैव विविधता की महत्ता पर बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी. इस अवसर पर बच्चों ने नाटक, गीत, भाषण व चित्र प्रदर्शन के माध्यम से पर्यावरणीय संतुलन व संरक्षण का संदेश दिया. विद्यार्थियों की रचनात्मकता व जागरूकता से अभिभावकों व शिक्षकों ने प्रसन्नता जतायी. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा पासवान की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक गुलाम हसन, बीवी इस्मत जहां, गुंजा कुमारी, तान्या समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहें. सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. विद्यालय परिवार की इस पहल को क्षेत्र में सराहा जा रहा है, जो न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से बल्कि बच्चों में सामाजिक व पर्यावरणीय चेतना के विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.
संबंधित खबर
और खबरें