कालाजार को जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य

कालाजार उन्मूलन अभियान में अररिया बनेगा उदाहरण

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 30, 2025 7:52 PM
an image

डब्ल्यूएचओ की विशेष टीम ने रोग नियंत्रण संबंधी गतिविधियों का किया निरीक्षण अररिया.जिले में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कालाजार उन्मूलन को लेकर विभिन्न स्तरों पर की जा रही कार्रवाई के निरीक्षण के उद्देश्य से डब्ल्यूएचओ की विशेष टीम ने जिले का दौरा किया. टीम में डब्ल्यूएचओ के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश पांडेय व जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ दिलीप कुमार झा शामिल थे. टीम ने पहले जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय पहुंच कर पैथोलॉजी लैब की स्थिति व विभिन्न तकनीकी दस्तावेजों का मुआयना किया. इसके बाद रानीगंज प्रखंड के बसैठी गांव में चल रहे छिड़काव अभियान का निरीक्षण करते हुए दवा छिड़काव की गुणवत्ता, हाउसहोल्ड कवरेज व टीमों की सक्रियता का अवलोकन किया. रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंच कर टीम के सदस्यों ने कालाजार अभियान से जुड़े दस्तोवजों का मुआयना किया. वहीं फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग का निरीक्षण करते हुए टीम के सदस्यों ने सैंपल जांच से संबंधित दस्तावेजों के साथ-साथ निरीक्षण टीम ने कालाजार नियंत्रण पर आधारित डोजियर, अवॉर्ड सर्टिफिकेशन व दस्तावेजों का भी अवलोकन किया. डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने निरीक्षण के नतीजों पर संतोष जाहिर करते हुए जिले में रोग उन्मूलन को लेकर किये जा रहे प्रयासों को सराहा. डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने कहा कि यदि इसी ऊर्जा व समर्पण के साथ रोग उन्मूलन का प्रयास आगे भी जारी रहा. तो अररिया कालाजार से पूरी तरह मुक्त होगा. रोग उन्मूलन को लेकर अररिया का प्रयास व सफलता दूसरे अन्य जिलों के लिये मिशाल साबित होगा. निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह, वीडीसीओ राम कुमार, संबंधित वीबीडीएस, पिरामल स्वास्थ्य के प्रफुल्ल झा, संबंधित प्रखंड के एमओआइसी, एचएम, बीएचएम, बीसीएम सहित अन्य उपस्थित थे. कहते हैं पदाधिकारी जिला वेटर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य रोग को नियंत्रित करना नहीं बल्कि इसे जड़ से खत्म करना है. अपने निर्धारित लक्ष्य के हम बेहद करीब हैं. हम हर उस गांव व टोलों तक पहुंच रहे हैं. जहां संक्रमण के फैलने की आशंका है. स्वास्थ्य कर्मियों का नियमित प्रशिक्षण व प्रोत्साहन, रोग नियंत्रण संबंधी अभियान की सतत निगरानी व रिपोर्टिंग पर हम विशेष तौर पर फोकस कर रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द कालाजार उन्मूलन संबंधी हम अपना लक्ष्य हासिल कर सके. वीडीसीओ राम कुमार ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की टीम ने जिले में कालाजार नियंत्रण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को सराहा है. मिशन मोड में हम रोग उन्मूलन के प्रयासों में जुटे हैं. हमारी टीम दस्तावेजीकरण, फील्ड एक्शन, सामुदायिक जागरूकता तीनों स्तरों पर बराबरी से काम कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version