मजदूरी नहीं मिलने पर पंसस ने किया प्रदर्शन

पंसस ने कमीशन मांगने का लगाया आरोप

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 2, 2025 9:33 PM
an image

परवाहा. सोमवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने एकजुट होकर मजदूरी का पैसा नहीं मिलने को लेकर प्रखंड परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे पंचायत समिति सदस्यों में राजेश मंडल, आशीष भगत, धीरेश राय, विजय कुमार, राजो सिंह, श्रीचंद ऋषिदेव, मायानंद सिंह, तालो बेसरा सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में सड़क, चहारदीवारी आदि का निर्माण कार्य करवाया है. इन सब योजनाओं में लगे मजदूरों की मजदूरी का पैसा नहीं मिल रहा है. पंसस ने बताया कि बीपीआरओ का कहना है कि हमने राशि अभिकर्ता को दे दिया है. लेकिन अभिकर्ता नवीन कुमार दास हमलोगों को पंद्रह दिन से बरगला रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे कई पंसस ने आरोप लगाया कि हमलोगों से 30 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है. कमीशन नहीं देने के वजह से मजदूरी का पैसा नहीं दिया जा रहा है. इधर बीएसओ सह अभिकर्ता नवीन कुमार दास ने बताया कि हम इस संबंध में कुछ भी नहीं जानते हैं.9

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version