-18- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उतर पंचायत में स्थित शिक्षण संस्थान डॉ भीम राव आंबेडकर आवासीय विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को शुक्रवार से ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी होने के मौके पर बड़ी संख्या में छात्रों के अभिभावकों ने गोष्ठी में भाग लिया. मौके पर मौजूद जिला कल्याण पदाधिकारी रामशंकर कुमार व अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार ने मौजूद अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित कर बच्चों के प्रति जो दायित्व होता है उससे अवगत कराया. मौजूद अभिभावकों को बताया कि गर्मी की जो छुट्टी 01 से 15 जून तक विद्यालय में हो रहा है. उस दौरान बच्चों के शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देंगे व छात्रों का जो राशि अभिभावकों के खाता में दिया जा रहा है. उस राशि से छात्रों के ड्रेस,पठन पाठन सामग्री व साफ सफाई के लिए जो सामग्री है उसे खरीद कर देंगे. ताकि छात्र जब छुट्टी के बाद घर से स्कूल लौट कर आये तो सफाई के साथ पास पठन पाठन सामग्री व ड्रेस आदि रहे. विद्यालय के एचएम राकेश पंडित ने कहा कि विगत दिन जो विद्यालय में छात्रों ने हंगामा किया था. उस मामले में 135 छात्रों को निष्कासित नहीं किया गया है. बल्कि विद्यालय के कुछ छात्रों पर कार्रवाई हुई है. उक्त मामले में राज्य व जिला स्तर से जो निर्देश प्राप्त होगा. उसी के अनुसार वे काम वे करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें