अररिया. व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडे ने मंडल कारा, पर्यवेक्षण गृह व दत्तक गृह का निरीक्षण किया. मंडल कारा के निरीक्षण के क्रम में काराधीक्षक सुजीत कुमार झा उपस्थित थे. उन्होंने काराधीन बंदियों के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडे ने मंडल कारा अररिया में काराधीन बंदियों से मुलाकात की. उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ की. निरीक्षण के दौरान काराधीन बंदियों के वार्ड, वासरुम, सभी वार्डों में पानी की उपलब्धता, कारा अस्पताल, कारागत बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, मुलाकाती कक्ष, भीसी की व्यवस्था, भोजनालय, महिला वार्ड, महिलाओं व उनके साथ रहने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं, बंदियों के अध्ययन-अध्यापन का कार्य इत्यादि का निरीक्षण किया. जिला जज श्री पांडे ने कारा के शौचालयों, सभी वार्डों व नालों की सफाई के लिए कारा अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने के लिए निर्देशित किया. डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान कैदियों को बताया कि जेल लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से आवश्यकतानुसार सभी बंदी आवश्यक विधिक सहायता का लाभ उठा सकते हैं. मौके पर एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी स्कंद राज भी थे.14 .
संबंधित खबर
और खबरें