पांच अगस्त से डाक घरों में यूपीआइ से होगा भुगतान

जिले के सभी डाकघरों में इसकी तेयारी पूरी

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 28, 2025 8:57 PM
an image

भरगामा. पांच अगस्त से अररिया जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी डाकघर में यूपीआइ के जरिये भुगतान की सुविधा शुरू होगी. भारत सरकार का डाक विभाग नये सॉफ्टवेयर आइटी 2 .0 की शुरुआत करने जा रहा है. यह सॉफ्टवेयर 04 अगस्त को जिले के सभी ग्रामीण व शहरी डाकघर में लागू हो जायेगा. इसके बाद 05 अगस्त से यूपीआई के माध्यम से लेनदेन की सुविधा उपलब्ध होगी. क्यूआर कोड को स्कैन कर लोग डिजिटल तरीके से डाकघर के काउंटर पर भुगतान कर सकेंगे. नया सॉफ्टवेयर यानी रोल आउट के लिए 03 दिन एक अगस्त से लेकर 03 अगस्त को अररिया जिले के सभी डाकघर में किसी प्रकार का वित्तीय लेनदेन बंद रखा जायेगा.0 4 अगस्त को रोल आउट होने के बाद डाकघर में नए प्लेटफार्म पर कार्य करने लगेगा. यह जानकारी फारबिसगंज के अनुमंडलीय डाक निरीक्षक मो जहांगीर आलम ने दी. सभी शाखा डाकपालो को आईटी 2.0 को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान अनुमंडल के डाक निरीक्षक मो जहांगीर आलम ने जानकारी देते हुए बताया. मौके पर डाक अधिकदर्शक रामनाथ साह , शाखा डाकपाल चंदन सिंह, संजय यादव , बिंदेश्वरी मेहता, शिवांगी मिश्रा, अनुप्रिया कुमारी,अंकु प्रिया , निशा कुमारी, सोनू कुमार, कमलेश श्रीवास्तव सहित सभी शाखा डाकपाल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version