परवाहा (अररिया). फारबिसगंज के सैफगंज स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को पूर्व विधायक जाकिर अनवर बैराग की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य दो समुदायों के बीच सामाजिक शांति, सौहार्दपूर्ण वातावरण व भविष्य में किसी भी प्रकार के सामाजिक भेदभाव को समाप्त करना था. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से एक शांति समिति का गठन किया गया, जिसमें मुखिया दिलीप कुमार पासवान, सरपंच रामानंद पासवान, पूर्व सरपंच कृष्णानंद कुमार, रंजन मंडल, किरण भारती, दयानंद राम, सतनारायण यादव, विमल शाह, जेडी मंडल, मो सत्तार, मो मजबूर शाह, कमरुल, मो यूनुस और जब्बार सहित कई लोगों को सदस्य बनाया गया. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व सैफगंज स्थित एक मंदिर में आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसी क्रम में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गयी. बैठक में सभी समुदायों के लोगों ने आपसी समझ व सहयोग से समाज में शांति बहाल रखने का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें