नरपतगंज. नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुद्ध पेयजल के लिए मरीज व उसके परिजन तरस रहे हैं. अलबत्ता पीएचसी में दो चापाकल हैं, लेकिन उसमें से एक खराब है, जिस कारण अस्पताल पहुंचने वाले मरीज व उसके परिजन काफी परेशान रहते हैं. वहीं एक चापाकल शौचालय के पास रहने के कारण गंदगी रहता है, जिस कारण इलाज कराने पहुंचे मरीज व उनके परिजन पेयजल के लिए बोतल बंद पानी खरीदने को विवश रहते हैं. पूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक भी शुद्ध पेयजल के लिए फिल्टर नहीं लगाया जाना भी अचंभित करता है. दूर-दराज से आये मरीज को प्यास लगती है, तो बगलें झांकने लगते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें