लोगों ने एक-दूसरे को दी बकरीद की बधाई

ईदगाहों व मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की बकरीद की नमाज

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 7, 2025 8:52 PM
feature

सिमराहा. त्याग व बलिदान का पर्व ईद- उल- अजहा शनिवार को पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस मौके पर मुस्लिम भाइयों ने क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों में अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अदा की. वहीं लोगों ने अपने अपने घरों में परिवार की सलामती व बरकत को लेकर बकरे की कुर्बानी दी. बकरीद की नमाज के बाद ईदगाहों पर एक दूसरे के गले मिल पर्व की बधाई दी. इससे पूर्व अहले सुबह से ही बकरीद की नमाज को लेकर क्षेत्र डोरिया, थरिया बकिया, औराही, हल्दिया, अहमदपुर, पुरंदाहा, खवासपुर, घोड़ाघाट, तिरसकुंड, मधुबनी, पोठिया, झिरवा, मिर्जापुर, महीचन्दा,मदारगंज, सिमराहा, हिंगना सहित अन्य गांवों के ईदगाह मैदान एवं मस्जिदों में नमाज पढ़ने को लेकर भीड़ लगनी शुरू हो गयी. क्या बच्चें, क्या बूढ़े सभी का कदम ईदगाह की ओर था. इस अवसर पर ईदगाहों पर मेले का भी आयोजन हुआ. जहां बच्चों ने जमकर खरीदारी की. विधि व्यवस्था को लेकर जहां जगह पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती थी. वहीं सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती के नेतृत्व पुलिस बल विधि व्यवस्था को लेकर जगह जगह गश्त लगाते रहे. ———— अकीदत के साथ अदा की बकीरीद की नमाज पलासी. त्याग व बलिदान का पर्व बकरीद प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में शनिवार को काफी अकीदत के साथ अदा की गयी. इस क्रम में प्रखंड के बरहट, डेहटी, कुजरी, फरसाडांगी, पेचैली, रामनगर ,काशीबाडी ,आदि गांव के मस्ज़िदों व ईद गाहों में दो रिकअत ईद उल अजहा की नमाज अकीदत के साथ अदा की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version