गृह रक्षा वाहिनी के 122 रिक्त पदों पर स्वच्छ नामांकन के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से शुरू

जिले में गृह रक्षा वाहिनी के रिक्त 122 पदों पर स्वच्छ नामांकन को लेकर आगामी 24 मई से 04 जून तक आयोजित होने वाले शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी जरूरी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 23, 2025 11:08 PM
feature

अररिया. जिले में गृह रक्षा वाहिनी के रिक्त 122 पदों पर स्वच्छ नामांकन को लेकर आगामी 24 मई से 04 जून तक आयोजित होने वाले शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी जरूरी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शारीरिक दक्षता परीक्षा अररिया कॉलेज खेल मैदान में आयोजित की जायेगी. शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से केंद्र के 200 मीटर के दायरे में अनाधिकृत प्रवेश को वर्जित किया गया है. गौरतलब है कि गृह रक्षा वाहिनी के 122 रिक्त पदों पर स्वच्छ नामांकन को लेकर कुल 11 हजार 102 आवदेन प्राप्त हुए हैं. इसमें पुरुष आवेदकों की संख्या 9171 व महिला आवेदकों की संख्या 1931 है. पुरुष अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा 24, 26, 27, 28, 29, 30, 3 मई व 02 जून को आयोजित की जायेगी. वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा 03 व 04 जून को आयोजित की जायेगी. परीक्षा के पहले दिन 700 अभ्यर्थी जांच प्रक्रिया में शामिल होंगे. दूसरे दिन से प्रति दिन 1400 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर जिला संयुक्तादेश जारी किया गया है. अभ्यर्थी अररिया कॉलेज के मुख्य द्वार के बगल स्टेडियम के मुख्य बाहरी द्वार में प्रवेश करेंगे.अभ्यर्थियों के मेडिकल जांच के लिये सीएस के माध्यम से गठित विशेष चिकित्सकों के 04 दल की प्रतिनियुक्ति की गयी. परीक्षा से जुड़ी किसी तरह की शिकायतों के निवारण को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार की अगुआई में अपीलीय प्राधिकार सह शिकायत निवारण कोषांग का गठन किया गया है. शारीरिक जांच परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में आयोजित होगी. परीक्षा से जुड़ी संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी. डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार ने परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को शांति व्यवस्था बहाल रखने व शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में जांच परीक्षा संपन्न कराने में प्रशासन का समुचित सहयोग करने की अपील की है. — होमगार्ड बहाली में तकनीक के आगे किसी की नहीं चलेगी, इसलिये प्रलोभन देने वालों से बचे : डीएम अररिया. डीएम अनिल कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय वेश्म में बताया कि होमगार्ड के लिये 122 रिक्तियों के विरुद्ध 11 हजार 200 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस बार शारीरिक दक्षता में आरइएफडी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसलिये तकनीक के आगे किसी की भी नहीं चलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version