भरगामा. थाना क्षेत्र के सिरसिया कलां पंचायत के गम्हरिया गांव वार्ड संख्या 07 में शनिवार को न्यायालय के आदेश के आलोक में एक बड़ी कार्रवाई की गयी. फरार अभियुक्त के खिलाफ बार-बार समन व वारंट जारी होने के बावजूद हाजिर न होने पर पुलिस ने उसके घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त जुल्मी मुंडा, पिता स्व विश्वनाथ मुण्डा, को न्यायालय से कई बार आत्मसमर्पण कर जमानत लेने का आदेश मिला था. लेकिन अभियुक्त लगातार अदालत की अवहेलना करता रहा. कानूनी प्रक्रिया के तहत पहले गांव में मुनादी करवाई गयी व अभियुक्त के घर पर इश्तेहार भी चिपकाया गया. इसके बाद शनिवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआइ नितेश सिंह, एसआइ रविंद्र कुमार सिंह व सशस्त्र बलों की उपस्थिति में कुर्की-जब्ती की गयी. इस दौरान अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में चलाये गये अभियान में भी सफलता मिली. पुलिस ने खजूरी पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी मो कुद्दुस व मो मुस्तकीम, रघुनाथपुर गोठ से वकील कुमार यादव व श्रवण कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें