प्रभात खबर आज जिले की प्रतिभाओं को करेगा सम्मानित

शहर के विजय वंदना मैरिज हॉल में होगा आयोजन

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 17, 2025 11:07 PM
feature

अररिया. हर साल की तरह इस वर्ष भी प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया जायेगा. जिला मुख्यालय में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान बीएसईबी, सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. शहर के विजय वंदना मैरिज हॉल में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह करेंगे. कार्यक्रम में शिक्षा, कला, खेल सहित अन्य क्षेत्रों में प्रसिद्धि हासिल करने वाले अतिथियों के हाथों छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इस दौरान विभिन्न क्षेत्र के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

कार्यक्रम में रहेंगे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, एमआइएम के जिलाध्यक्ष मुर्शिद आलम, भावी विधानसभा प्रत्याशी मासूम अंजार, शिक्षाविद मो मोहसिन, क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के निदेशक हसन रजा, मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक संजय प्रधान, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के निदेशक अनूप कुमार, जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक मो खुर्शीद खान, अररिया नगर परिषद के चेयरमेन विजय कुमार मिश्रा, फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह जोगबनी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव सहित अन्य अतिथि भाग लेंगे.

आयोजन के मुख्य प्रायोजक

कार्यक्रम को सफल आयोजन में मुख्य प्रायोजक के रूप में शारदा यूनिवर्सिटी, मानव रचना, इमपैक्ट, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट पटना, गोल एजुकेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, मेंटर एजुसर्व, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, आर्या मिशन पब्लिक स्कूल, स्कोटिश पब्लिक स्कूल, मंगलयातन यूनिवर्सिटी, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल, नगर परिषद फारबिसगंज, राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर, नगर परिषद जोगबनी, जिला परिषद अररिया, जेनिथ पब्लिक स्कूल, नगर परिषद जोगबनी, जेडएम मोटर्स, इकरा कोचिंग सेंटर, मुर्शिद आलम, मासूम अंजार सहित अन्य का नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version