नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत वार्ड 08 बेलाल मस्जिद में मदरसा जमीयतुल कासिम दारुल उलूम-इल-इस्लामिया (मधुबनी) के तरफ से एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया. जलसा के दौरान मौलाना अंसार ने अपनी तकरीर में कहा कि इस देश में हम सबको हमेशा भाईचारा बनाएं रखना चाहिए. जब भी देश पर कोई आपदा हो तो हम सब एक होकर देश के लिए आगे बढ़े. मौके पर मौलाना हकीम साहब ऐलान किया कि अगर देश की मजबूती चाहते हैं तो अपने बच्चों को शिक्षा व तालीम से जोड़े. वहीं सभी लोगों ने एक साथ मिलकर देश की अमन व शांति बहाल को लेकर दुआ भी की गयी. मौके पर हजरत मौलाना, मुफ्ती अंसार साहब, हजरत मौलाना अकिल साहब, पूर्व मुखिया नजीर साहब, गोखलापुर पंचायत के व सरपंच सह सरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष तौहीद आलम, समाज सेवी खालिद, कांग्रेस के नगर प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज आलम, समाजसेवी जसीम खान, आदि आलिमेदीन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें