गर्भवती महिला को मिला जच्चा-बच्चा किटफोटो-2- महिला को किट प्रदान करते बीडीओ भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में मंगलवार को एक प्रसव के बाद महिला को राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के तहत जच्चा-बच्चा किट प्रदान किया गया. यह किट सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने व नवजात की देखभाल में सहायता के उद्देश्य से दी जाती है. मौके पर बीडीओ शशिभूषण सुमन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज, अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक की उपस्थिति में लाभार्थी को यह किट प्रदान किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि जच्चा-बच्चा किट में नवजात की साफ-सफाई, सुरक्षा व देखभाल से जुड़ी आवश्यक सामग्रियां शामिल होती है.
संबंधित खबर
और खबरें