राधाकृष्ण रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर

मंदिर में चल रहा रंग रोगन का काम

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 21, 2025 7:06 PM
an image

जोगबनी. विराटनगर में भाद्र कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली ऐतिहासिक राधा-कृष्ण रथयात्रा 2025 के लिए रथ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाने वाली इस रथयात्रा की तैयारियां इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा अलग अंदाज में की जा रही है. राधा कृष्ण के लिए नये रथ का निर्माण किया जा रहा है. इस बार बनाये जा रहे रथ की डिजाइन में एक नया डिजाइन जोड़ा गया है जो भक्तों का ध्यान और भी आकर्षित करेगा. अभी रंग-रोगन का काम चल रहा है. राधा कृष्ण मंदिर परिसर में इन दिनों रथ की रंगाई का काम चल रहा है. तय कार्यक्रम के अनुसार, श्रावण के अंतिम सप्ताह तक रथ की पूरी सजावट पूरी कर ली जायेगी. उसके बाद कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर में राधा कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. आयोजन समिति ने बताया कि अगले दिन राधा कृष्ण को रथ पर बिठाकर पूरे शहर में घुमाया जायेगा.राधा-कृष्ण रथ यात्रा विराटनगर की धार्मिक पहचान ही नहीं, बल्कि इसकी सांस्कृतिक विरासत व सामाजिक एकता का प्रतीक भी है. हालांकि विभिन्न जातियों, धर्मों व समुदायों के लोग रथ खींचने, पूजा-अर्चना व परिक्रमा के कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं इसलिए इसे सौहार्द व भाईचारे का पर्व भी माना जाता है.38

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version