-49-प्रतिनिधि, अररियाडीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक सोमवार को की गयी. इसमें सभी जिलास्तरीय अधिकारी सहित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति व उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. निर्धारित समय पर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. सीओ को संभावित बाढ़ के खतरों को देखते हुए बाढ़ शरणस्थली के लिए ऊंचे स्थलों को चिह्नित करने व किसी आपात स्थिति से निबटने के लिए संबंधित सभी तैयारियां ससमय सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. जिलाधिकारी संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की सूची तैयार करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में बताया गया कि अररिया जिला से संबंधित तटबंधों के कटाव निरोधक कार्य पूर्ण हो चुके हैं. जिला स्तर पर कम्यूनिकेशन प्लान तैयार कर लिया गया है. खाद्य पदार्थ सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु यथा शीध्र निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बैठक में जिलाधिकारी ने आवश्यकता अनुसार नाव, पॉलिथीन शीट, लाइफ जैकेट, मोटरबोट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. खराब पड़े मोटरबोट की मरम्मत शीघ्र कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया. बताया गया कि बाढ़ पूर्व तैयारी के क्रम में अररिया जिले में कुल 236 नाव परिचालन योग्य हैं, वहीं 45423 पॉलिथीन सीट, 195 लाईफ जैकेट व 10 मोटरबोट उपलबध होने की जानकारी बैठक में दी गयी. इसके अलावा बैठक में लंबित वादों के निपटारा, महिला संवाद कार्यक्रम, विकास शिविर सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें