भरगामा. एक वर्ष पूर्व 18 वर्षीय युवती का शव पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटका मिला था. घटना को लेकर युवती के पिता ने थाना में आवेदन दिया था. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. भरगामा प्रखंड के मानुलहपट्टी वार्ड संख्या 06 में 17 जुलाई 2024 को 18 वर्षीय लड़की गुड़िया कुमारी का शव निवास से 500 सौ गज की दूरी पर पाया गया. जबकि घटना को लेकर मृतका गुड़िया कुमारी के पिता संजय पासवान ने थाना में आवेदन देकर 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. आवेदन में बताया मेरी पुत्री सुबह में शौच के लिए आम के बगीचे के तरफ गयी. वहीं नामजद युवक भी पूर्व से घात लगाकर बैठा था व मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी व शव को आम के पेड़ से लटका दिया. मृतका की मां रेणु देवी ने बताय कि गांव के ही तीन युवक कुणाल कुमार पिता रामदेव पासवान, विक्रम कुमार पिता बबलू चौधरी, गोविंद पासवान पिता रामदेव पासवान व सुजीत चौधरी पिता कृष्णा चौधरी ने दो बार मेरी पुत्री का रिश्ता को बिगाड़ दिया. इसके बाद मेरी पुत्री का संबंध रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के हांसा कमलपुर निवासी सुभाष पासवान के पुत्र से तय किया. शादी के दिन भी 10 जून को फाइनल कर दिया गया. उस जगह भी जाकर इन सभी लड़कों ने संबंध बिगाड़ने की कोशिश करने लगे. इसस पर मेरे संबंधी सुभाष पासवान ने हम लोगों को सूचना दी. सूचना पर हांसा पहुंचे व रानीगंज थाना को सूचना दी, जिस पर दोनों लड़कों से बांड बनवाकर छोड़ दिया गया. इधर केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ नितेश सिंह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती के दौरान भरगामा के ब्लाॅक चौक से मुख्य अभियुक्त मानुलहपट्टी निवासी रामदेव पासवान के पुत्र कुणाल कुमार पासवान पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें