जोकीहाट. नगर पंचायत जोकीहाट के सिसौना स्थित माडर्न चिल्ड्रेन एकेडमी नामक प्राइवेट स्कूल भवन में सोमवार को अचानक लगी आग से विद्यालय का चार कमरा जल गया. इसके अलावा 10 चौकी, 25 बैंच टेबल व लकड़ी का अलमीरा आदि जले हैं. अलमीरा में रखे गये जरूरी कागजात भी जलने की बात कही है. इस घटना को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हजरत अली, पिता मुमताज आलम, वार्ड नंबर चार, ग्राम थपकोल, थाना जोकीहाट ने लिखित आवेदन अंचल पदाधिकारी नजमुल हसन व थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा को देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिका अगलगी की इस घटना से हैरत में हैं कि आखिर आग लगी कैसे. जबकि उक्त जगह आग लगने का कोई स्कोप नजर विद्यालय प्रबंधन को नहीं आता है. आग लगने से विद्यालय में अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया अन्यथा और भी भवनों के आग की चपेट में आने की संभावना थी. इस घटना से विद्यालय प्रबंधन चिंतित है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.13
संबंधित खबर
और खबरें